झिलमिली पुल सड़क हादसा: बाइक सवार की मौत | Chhindwara Accident News

मध्य प्रदेश के चौरई थाना क्षेत्र के झिलमिली पुल के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल उपकरदे (पिता स्वर्गीय सूरतराम उपकरदे), उम्र 40 वर्ष, निवासी चौरई के रूप में हुई है।

 

सूत्रों के अनुसार, अनिल उपकरदे सिहोरामाल से अपने घर चौरई लौट रहे थे। इसी दौरान छिंदवाड़ा की ओर तेज गति से जा रहे आयशर ट्रक (MH 40 CT 0979) ने झिलमिली पुल के समीप उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

परिजन तुरंत उन्हें उपचार हेतु छिंदवाड़ा ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी गणपत उईके  के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चौरई थाने में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, झिलमिली पुल क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मृतक अनिल उपकरदे अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे, जिससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।