शुक्रवार को बिजली रहेगी गुल:लिंगा और प्रथम विहार फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए विद्युत लाइनों एवं उपकरणों के रख-रखाव तथा अत्यावश्यक सुधार कार्य किए जाएंगे। इसके चलते 25 अप्रैल 2025 (गुरुवार) को शहर के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
शहर वितरण केंद्र अंतर्गत सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और लिंगा फीडर अंतर्गत सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र:
लिंगा फीडर क्षेत्र:
अंबेडकर नगर, श्रद्धा नगर, राज नगर, रानी कोठी, संचार कॉलोनी, प्रज्ञापुरम, गुरैया रोड, सब्जी मंडी, पाठाढाना, विनायक नगर, वर्धमान सिटी, डीएलएस होम्स, बीबीसी कॉलोनी, हाथी गोटा, चंदनगांव आदि।
प्रथम विहार फीडर (फीडर कोड – 7072):
प्रथम विहार, पारस नगर, देवरे कॉलोनी, न्यू सुंदर देवरे कॉलोनी, चोकसे कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, गीता नगर, डॉ. महाजन क्षेत्र, जैन मंदिर, पंचशील कॉलोनी, भारत मंगल भवन, टी.आई.टी. गुरैया रोड, साउथ सिविल लाइन, शक्ति नगर, राजनगर आदि।
विभाग द्वारा बताया गया है कि निर्धारित समयावधि कार्य की प्रगति के अनुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
विद्युत संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए उपभोक्ता 1912 नंबर पर संपर्क कर सकते है।