पांढुरना;कैसे पकड़ाया मामला: 500 के नोट में गांधी जी की फोटो ने खोली पोल

जिले के सौसर क्षेत्र में नकली नोटों का मामला दुकानदारों की सतर्कता से उजागर हुआ है। दो अलग-अलग दुकानों में एक ही व्यक्ति द्वारा नकली नोट देकर QR कोड के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कराने की कोशिश की गई। हालांकि, दुकानदारों की सावधानी से मामला सामने आया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज कर लिया है।

पहला मामला:

रामाकोना निवासी नारायण रंगे (55 वर्ष) ने शिकायत दी कि 19 अप्रैल को शाम 4:15 बजे उनकी दुकान पर एक व्यक्ति आया और ₹10,000 नगद देकर QR कोड में ट्रांसफर करवाने को कहा। व्यक्ति ने ₹500 के 20 नोट दिए, जिन्हें गिनकर दुकानदार ने रख लिया। अगले दिन जब नारायण ने नोटों की जांच की, तो पाया कि ₹200 के कुछ नोटों में महात्मा गांधी की फोटो नहीं थी और कागज की गुणवत्ता भी अलग थी। शक होने पर उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

दूसरा मामला:

इसी दिन सीतापार पगड़ी निवासी और ऑनलाइन सर्विस सेंटर संचालक आकाश भक्ति (29 वर्ष) की दुकान पर एक व्यक्ति ₹20,000 नगद लेकर आया और QR कोड के जरिए ट्रांसफर कराने की बात कही। व्यक्ति ने अपना नाम संतलाल परतेती बताया। राशि ट्रांसफर करने के बाद जब नोट नीचे गिर पड़े, तो आकाश को शक हुआ। जांच करने पर पता चला कि ₹500 के 20 नकली नोट थे, जिनमें सफेद हिस्से पर गांधीजी की फोटो नहीं थी। जब दुकानदार ने विरोध किया, तो आरोपी ने Google Pay के माध्यम से ₹20,000 वापस कर दिए और नकली-असली नोट लेकर भाग गया।

पुलिस कार्रवाई:

दोनों ही मामलों में थाना सौसर में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है।