छिंदवाड़ा में 21 अप्रैल को कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, मेंटनेंस कार्य के चलते कंपनी ने जारी की सूचना
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आगामी मानसून से पूर्व विद्युत लाइनों एवं उपकरणों के रखरखाव तथा अत्यावश्यक सुधार कार्य हेतु 21 अप्रैल 2025 (रविवार) को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य शहर वितरण केंद्र छिंदवाड़ा एवं मोहरली फीडर क्षेत्र में किया जाएगा, जिससे कई क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।
शहर वितरण केंद्र के अंतर्गत सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान 11 के.व्ही. सोनपुर रोड चंदनगांव फीडर (फीडर कोड: 7084) और आनंदम फीडर (फीडर कोड: 18926) से जुड़े निम्न क्षेत्र प्रभावित रहेंगे:
फसिया सेमर
गोलमोहर कॉलोनी
आनंदम
शांति कॉलोनी
काली पठा
महावीर रेजीडेंसी
मिश्रा कॉलोनी
वहीं, मोहरली फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिन क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी, वे हैं:
फर्स्ट स्टेप स्कूल
मोहरली
झंडा
गिट्टी खदान
जामुनझिरी
खैरी भोपाल
लहगडुआ
कंपनी द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि कार्य की प्रकृति के अनुसार निर्धारित समय में परिवर्तन संभव है। उपभोक्ता किसी भी विद्युत संबंधी समस्या या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।