छिंदवाड़ा :रविवार को शहर के कई क्षेत्रों में पांच घंटे बिजली रहेगी बंद
म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मानसून पूर्व विद्युत लाइनों एवं उपकरणों के आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते रविवार, 14 अप्रैल को छिंदवाड़ा शहर एवं उपनगर के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता शरद बिसेन ने बताया कि 11 केवी नई आबादी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान 35 ट्रांसफार्मरों से जुड़ी लाइन का रखरखाव किया जाएगा।
प्रभावित क्षेत्र:
पीजी कॉलेज, इंद्रपुरी, नरसिंहपुर नाका, नई आबादी, जैन मंदिर, सिवनी प्राणमोती रोड, गणेश कॉलोनी, संकट मोचन, होटल अभिमन्यु, खुशी रजवाड़ा लॉन, स्टेट बैंक कॉलोनी, गिरजादेवी कॉलोनी, कन्या शिक्षा परिसर, पॉलीटेक्निक कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय, एसपी ऑफिस, श्रीवास्तव कॉलोनी, रामबाग, इंदिरा नगर, कृष्णा मंदिर, पूजा शिवी लॉन आदि।
इसी तरह पूर्व संभाग के कार्यपालन यंत्री संजय सिंह ने बताया कि उपसंभाग के अंतर्गत आने वाले 33 केवी बडकुही फीडर से जुड़े कुंडाली एवं गुरैया उपकेन्द्रों में 13 और 14 अप्रैल को सुबह 7 से 12 बजे तक विद्युत रखरखाव कार्य होगा। इस कारण काराबोह, पलटवाड़ा सहित अन्य क्षेत्र भी प्रभावित रहेंगे।