छिंदवाड़ा:मां ने मोबाइल छीना तो नाराज 11 वर्षीय बच्ची ने किया सुसाइड
मोबाइल की लत किस हद तक खतरनाक हो सकती है, इसका दर्दनाक उदाहरण कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के सिवनी प्राणमोती गांव में देखने को मिला, जहां एक 11 वर्षीय बच्ची ने महज इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी मां ने उससे मोबाइल छीन लिया था।दीपिका धुर्वे, जो आठवीं कक्षा की छात्रा थी, घर पर मोबाइल चला रही थी। जब मां ने उसे डांटा और मोबाइल छीन लिया, तो दीपिका ने गुस्से में आकर घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके पिता दीपक धुर्वे मजदूरी पर गए हुए थे और मां-बड़ी बहन बाहर बैठी थीं। कुंडीपुरा टी आई मनोज बघेल ने बताया कि मोबाइल छीनने से नाराज दीपिका धुर्वे (11) ने फांसी लगा ली। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
कुछ देर बाद जब मां घर के अंदर गई तो दीपिका को फंदे पर लटका पाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
परिवार मूल रूप से अमरवाड़ा का निवासी है और पिछले कुछ समय से मजदूरी के लिए सिवनी प्राणमोती में रह रहा था। यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि मोबाइल की लत से बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य किस कदर प्रभावित हो रहा है।