सीसीटीवी की मदद से एक घंटे में 3 लाख का सोने का कंगन बरामद —आरक्षक ने एक घंटे की सीसीटीवी से ढूंढ निकाला

जैन समाज की महावीर जयंती शोभायात्रा के दौरान गुम हुआ एक कीमती सोने का कंगन कोतवाली पुलिस ने महज एक घंटे में खोजकर उसकी मालकिन को वापस लौटा दिया।

60 वर्षीय कल्पना पाटोदी, निवासी गोलगंज, शोभायात्रा में शामिल थीं। दोपहर के समय जब यात्रा छोटी बाजार रोड से गुजर रही थी, तभी उनके हाथ से करीब 3.5 तोला वजनी सोने का कंगन (अनुमानित मूल्य ₹3 लाख) गिर गया। कंगन गुम होने की सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल कोतवाली थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बीट में तैनात आरक्षक क्रमांक 645 रामकुमार जाटव को मामले की जांच सौंपते हुए CCTV फुटेज खंगालने के निर्देश दिए। आरक्षक रामकुमार ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए शोभायात्रा मार्ग पर लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली। जांच में पता चला कि एक चलित गुब्बारा दुकान वाले व्यक्ति को कंगन मिला था।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरक्षक रामकुमार ने संबंधित व्यक्ति की पहचान कर कुम्हारी मोहल्ला स्थित उसके घर पहुँचकर पूछताछ की, जहाँ उस व्यक्ति ने कंगन मिलने की बात स्वीकार की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस द्वारा कंगन वापस मिलने पर पीड़िता कल्पना पाटोदी के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई। उन्होंने कोतवाली पुलिस का आभार प्रकट किया और त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

महत्वपूर्ण भूमिका:

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के नेतृत्व और आरक्षक रामकुमार जाटव की मुस्तैदी ने अहम भूमिका निभाई।