परासिया;थ्रेसर में फंसकर महिला की दर्दनाक मौत, खेत में काम करते समय हुआ हादसा

शिवपुरी थाना क्षेत्र, हर्रई के मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे एक दर्दनाक हादसे में खेत में काम कर रही महिला की जान चली गई। 42 वर्षीय सावित्री कुमरे अपने परिवार के साथ गेहूं की गहानी कर रही थीं, तभी उनकी साड़ी थ्रेसर की बेल्ट में फंस गई और वे सीधे मशीन की चपेट में आ गईं। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

बुधवार दोपहर परासिया में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, और शाम 3 बजे गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

घटना हर्रई के ढाला रोड स्थित राजकुमार कुमरे के खेत की है, जहां रात में बारिश की आशंका के चलते परिवार ने जल्दी फसल निकालने का फैसला किया। इसी दौरान सुरक्षा उपायों की कमी के कारण यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि थ्रेसर का बेल्ट वाला हिस्सा खुला हुआ था, जो आमतौर पर पैक रहता है।

मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भेजा। प्रशासन द्वारा अब तक किसी कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है।