छिंदवाड़ा:प्रभारी मंत्री राकेश सिंह जियोस की बैठक लेंगे:6साल पहले हुई थी बैठक:विभिन्न कार्यकम में शामिल होंगे
जिले में छह वर्षों के लंबे अंतराल के बाद जिला योजना समिति की बैठक होने जा रही है। यह बैठक 4 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश के लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह शामिल होंगे। इस बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि बीते छह वर्षों से यह बैठक न होने के कारण जिले के कई विकास कार्य ठप पड़े थे। अब इस बैठक से जिले में अधूरे पड़े विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।
छह साल से बैठक क्यों नहीं हुई?
छिंदवाड़ा में पिछली बार जिला योजना समिति की बैठक कांग्रेस शासनकाल में सन 2019 तत्कालीन प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे की अध्यक्षता में हुई थी। इसके बाद, बीते छह सालों तक यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित नहीं की गई। इस दौरान जिले में कई विकास योजनाएं लंबित पड़ी रहीं। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय विधायक और विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधते हुए इसे प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक उदासीनता करार दिया था।
विधायक सोहन वाल्मीकि ने सरकार को घेरा
परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिला योजना समिति की बैठक न होने से जिले के विकास कार्य अवरुद्ध हो गए हैं। उनका कहना है कि इस बैठक में जनभागीदारी फंड, रुके हुए फंड और जिले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं पर चर्चा होती है। लेकिन बैठक न होने की वजह से इन योजनाओं को मंजूरी नहीं मिल पाई। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का दावा करने वाली सरकार ने जिले की इस महत्वपूर्ण बैठक को ही ठंडे बस्ते में डाल दिया था।”
बैठक से राजनीतिक सरगर्मी तेज
छह साल बाद हो रही इस बैठक का राजनीतिक महत्व भी है। प्रभारी मंत्री राकेश सिंह की उपस्थिति में होने वाली इस बैठक से उम्मीद की जा रही है कि जिले में रुके हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए ठोस फैसले लिए जाएंगे। साथ ही, इस बैठक को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा सरकार के लिए छिंदवाड़ा में अपनी पकड़ मजबूत करने के मौके के रूप में भी देखा जा रहा है। छिंदवाड़ा को पारंपरिक रूप से कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, ऐसे में भाजपा यहां विकास कार्यों के जरिए अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर सकती है।
मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह शुक्रवार को छिंदवाड़ा और हर्रई के दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनके प्रवास का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। गुरुवार को प्रभारी मंत्री नर्मदापुरम से छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्रमुख कार्यक्रम
1. प्रवेशोत्सव में छात्र-छात्राओं से संवाद
मंत्री महोदय प्रातः 10:30 बजे “प्रवेशोत्सव कार्यक्रम-2025” के तहत शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छिंदवाड़ा में छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम “स्कूल चले हम” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।
2. जिला योजना समिति की बैठक
समय: 11:30 बजे | स्थान: कलेक्ट्रेट सभागृह, छिंदवाड़ा
इस बैठक में जिले के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। छह साल बाद आयोजित हो रही इस बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है।
3. लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम
समय: 1:00 बजे स्थान: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, छिंदवाड़ामंत्री राकेश सिंह इस दौरान जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
4. हर्रई में जल संरक्षण अभियान में सहभागिता
समय: 3:30 बजे | स्थान: हर्रई
मंत्री “जल गंगा संवर्धन महाभियान” में सहभागिता करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना है।
5. जबलपुर के लिए प्रस्थान
समय: 4:30 बजे हर्रई में कार्यक्रम समाप्त करने के बाद मंत्री जबलपुर के लिए रवाना होंगे और रात्रि 7:30 बजे जबलपुर पहुंचेंगे।