छिंदवाड़ा:महावीर जयंती: अहिंसा दौड़,रक्तदान शिविर,प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जैन समाज द्वारा विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। महोत्सव की शुरुआत 6 अप्रैल, रविवार को आयोजित अहिंसा दौड़ से होगी, जिसमें समाज के सैकड़ों लोग भाग लेंगे और अहिंसा एवं शाकाहार का संदेश देंगे।
अहिंसा दौड़: शांति और सद्भावना का संदेश
यह दौड़ गोलगंज से फव्वारा चौक, पोला ग्राउंड, शांति नाथ लॉन होते हुए गुलाबरा जैन मंदिर तक निकलेगी। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है। प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
महोत्सव में होंगे ये विशेष आयोजन
महावीर जयंती के अवसर पर धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी:
रक्तदान शिविर: जरूरतमंदों के लिए सेवा भाव से रक्तदान शिविर आयोजित होगा।
अस्पताल में फल वितरण: रोगियों के स्वास्थ्य की मंगलकामना के साथ फल वितरित किए जाएंगे।
पालना झूलना: छोटे बच्चों के लिए विशेष धार्मिक आयोजन रखा जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम: जैन संस्कृति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन होगा।
श्रीजी की पालकी यात्रा: रजत विमान में श्रीजी की भव्य पालकी नगर भ्रमण करेगी।
9 और 10 अप्रैल के विशेष आयोजन
9 अप्रैल को धार्मिक प्रवचन, प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
10 अप्रैल को महोत्सव का मुख्य समारोह होगा, जिसमें प्रभात फेरी, शोभायात्रा, अभिषेक एवं महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
समाज का आह्वान
आयोजन समिति ने सभी जैन समाज एवं शहरवासियों से इस पावन पर्व में भाग लेने की अपील की है। आयोजकों का कहना है कि यह महोत्सव अहिंसा, सत्य, करुणा और सद्भावना के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।