छिंदवाड़ा:बाघ के हमले में एक भैंस की मौत, दूसरी घायल, गांव में दहशत
छिंदवाड़ा दक्षिण वन मंडल के कोराड़ बीट के चंद्रिकापुर में बाघ की मूवमेंट बढ़ गई है। शनिवार रात किसान टीकाराम बाबूराव बोरकर के आंगन में बंधे मवेशियों पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में एक भैंस की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
वन विभाग मौके पर पहुंचकर घायल भैंस का इलाज करवा रहा है और किसान को मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है। कोराड़ बीट पेंच टाइगर रिजर्व से सटी होने के कारण बाघ की आवाजाही बनी रहती है। विभाग ने सुरक्षा के लिए 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और गश्त बढ़ा दी है।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वे खेतों में जाने से डर रहे हैं। वन विभाग ने सावधानी बरतने, उजाला रखने और झुंड में चलने की सलाह दी है। रेंजर दीपक तिरपुरे ने बताया कि बाघ पर लगातार नजर रखी जा रही है।