छिंदवाड़ा:पुल पुनर्निर्माण से रीवा एक्सप्रेस 1अप्रैल से चालू होगी:नवरात्र में श्रद्धालुओं को मैहर दर्शन होंगे

छिंदवाड़ा: इतवारी-छिंदवाड़ा के मध्य रेल परिवहन हेतु रेल मार्ग का पुनरारंभ करते हुए, पुल क्रमांक-94 के पुनर्निर्माण से रीवा एक्सप्रेस सेवा फिर से चालू होने की उम्मीद है। इ पहल से विशेष रूप से नवरात्र के अवसर पर मैहर में माता शारदा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को समय की बचत के साथ बेहतर सुविधाएँ मिलने की संभावना है।इस ट्रेन की 7माह बाद फिर से शुरू होने की संभावना है।

हालांकि, भंडारकुंड से भिमालगोंडी के बीच स्थित पुल क्रमांक-94 में दरार पड़ने के कारण पिछले 7 माह से इतवारी-रीवा-इतवारी ट्रेन सेवा बंद रही। इस घाट सेक्शन में हुई यह परेशानी, हालांकि छिंदवाड़ा के समीप नहीं थी, परंतु पूरी रीवा एक्सप्रेस सेवा को प्रभावित करती रही।अब, पुल के पुनर्निर्माण के सफल कार्य से रीवा एक्सप्रेस सेवा पुनः चालू होने की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि नए पुल के स्थापित होते ही,श्रद्धालु बिना दिन की हानि के, रात साढ़े 8 बजे इतवारी से निकलकर सुबह जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना एवं रीवा तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इससे मैहर जाने वाले भक्तों को ना केवल समय की बचत होगी, बल्कि उनके दिनचर्या में भी सुधार आएगा और नवरात्र के दौरान माता शारदा के दर्शन में उन्हें विशेष लाभ मिलेगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के नागपुर मंडल के इतवारी-छिंदवाड़ा रेल मार्ग के भंडारकुंड-भिमलगुंडी खंड में महत्वपूर्ण निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। आज 3×18.3 मीटर कम्पोजिट स्टील गर्डर से निर्मित पुल नंबर 94 को चालू कर दिया गया है। इस पुल का निर्माण लगभग 40 मीटर गहरे पाइल फाउंडेशन पर किया गया है, जो रिकॉर्ड समय में मात्र छह महीने से भी कम अवधि में पूरा हुआ है। इस महत्वपूर्ण परियोजना पर लगभग 29 करोड़ रुपये की लागत आई है।

ट्रेन 1अप्रैल से बहाल होने की संभावना

यह पुल पहाड़ी धंसने और हिलने के कारण प्रभावित हो चुके ब्लॉक सेक्शन के पुनर्निर्माण का हिस्सा था, जिसे गेज परिवर्तन के दौरान 1x3x5.5 मीटर के छोटे पुल के साथ विकसित किया गया था। अब इस नए पुल के चालू होने से इस मार्ग पर सामान्य यात्री और मालगाड़ी सेवाएं बहाल हो जाएंगी। इतवारी से छिंदवाड़ा के मध्य रेल कनेक्टिविटी पुनः स्थापित हो जाएगी और यात्री गाड़ियों के संचालन को 1 अप्रैल से बहाल करने का प्रस्ताव है, जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।

 

इस पुल का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। रेलवे के निर्माण विभाग के अधिकारी आर के सिंह चीफ इंजीनियर निर्माण, प्रदीप गोस्वामी उप मुख्य अभियंता निर्माण, अंकित सिंह उप -मुख्य विद्युत अभियंता निर्माण अगुवाई तथा परियोजना का ठेका बिलासपुर की झांझरिया निर्माण लिमिटेड को दिया गया था इस पुल के संचालन के लिए रेल संरक्षा आयुक्त से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली गई है। यह परियोजना रेलवे की तत्परता और कार्यक्षमता को दर्शाती है, जो निर्माण विभाग के अधिकारी आर के सिंह चीफ इंजीनियर निर्माण, प्रदीप गोस्वामी उप मुख्य अभियंता -निर्माण, अंकित सिंह उप मुख्य विद्युत अभियंता निर्माण के दिशानिर्देश से पूरा किया

 

इस महत्वपूर्ण परियोजना के शुभारंभ से पूर्व आज श्री दीपक कुमार गुप्ता-मंडल रेल प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपूर मंडल, श्री मुदित भटनागर, प्रमुख मुख्य इंजीनियर (PCE), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, एसके तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) सहित  दीपक कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक नागपूर नागपुर मंडल की टीम ने पुल का निरीक्षण किया।

 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक  तरुण प्रकाश ने इस महत्वपूर्ण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्माण और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपूर मंडल की टीम को बधाई दी।