जुन्नारदेव:आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल,पुलिस ने हटवाया, महिला पर मामला दर्ज

 धार्मिक पर्वों के बीच सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में एक महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोस्ट को हटवाया और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, शहर के वार्ड क्रमांक 11 निवासी धर्मेंद्र पिता गणेश मालवीय ने पुलिस को शिकायत दी कि वह शुक्रवार को फेसबुक चला रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि उनकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल तरन्नुम हफीज नामक महिला ने धार्मिक उपहास उड़ाने वाली एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा की है। जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों में आक्रोश फैलने लगा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए पोस्ट को हटवाया और तरन्नुम हफीज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 299 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। फिलहाल, पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

इस घटना के बाद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर कोई भी सामग्री साझा करने से पहले उसकी सत्यता और प्रभाव को ध्यान में रखें, ताकि समाज में शांति और सौहार्द बना रहे।