छिंदवाड़ा:बैलगाड़ी पर बाघ का हमला!बैल कुएं में गिरा: क्रेन से रेस्क्यू
छिंदवाड़ा। पेंच पार्क से सटे बुढ़ार गांव के पास मंगलवार रात बाघ के हमले से हड़कंप मच गया। एक किसान बैलगाड़ी से लौट रहा था, तभी अचानक हमला हुआ, जिससे बैल घबराकर भागने लगे। इस दौरान एक बैल रस्सी तोड़कर कुएं में गिर गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और आठ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बैल को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, अधिकारियों को बाघ के पंजों के निशान नहीं मिले, लेकिन ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने बाघ को देखा था।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, और ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द समाधान की मांग की है।