छिंदवाड़ा:अतिथि शिक्षकों ने 4माह से लंबित मानदेय मांगा:नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन

♦आज क्षेत्र के अतिथि शिक्षकों ने अपनी लंबित मानदेय राशि के शीघ्र भुगतान की मांग को लेकर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने बताया कि विकासखंड के अंतर्गत आने वाले अतिथि शिक्षकों का मानदेय जुलाई, नवंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी माह से लंबित है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक ने सहायक आयुक्त, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, छिंदवाड़ा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी, हर्रई को ज्ञापन प्रेषित कर तत्काल भुगतान की मांग की। उन्होंने कहा कि बार-बार अनुरोध के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है।

अतिथि शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। शिक्षकों ने प्रशासन से इस संबंध में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उन्हें राहत मिल सके।