युवक ने की आत्महत्या,भाई ने फंदे में लटका देखा :पुलिस जांच में जुटी

छिंदवाड़ा। शहर के गुलाबरा क्षेत्र में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। 23 वर्षीय हैरी चौरसिया ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

 

ऐसे हुआ घटनाक्रम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में हैरी चौरसिया पिता स्वर्गीय गोपाल चौरसिया अपने घर में फांसी पर लटका मिला। देर रात जब मृतक का बड़ा भाई घर लौटा, तो उसने हैरी को फंदे पर झूलते देखा। तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को सूचित किया गया और पुलिस को जानकारी दी गई।

 

पुलिस जांच में जुटी

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की हर संभव पहलू से जांच कर रही है।