छिंदवाड़ा : पहले चरण में आबकारी को 2करोड़ से अधिक का राजस्व मिला,अब 13मार्च को होंगे टेंडर
छिंदवाड़ा/पांढुर्णा: वर्ष 2025-26 के लिए छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में शराब की दुकानों के ई-टेंडर शुरू हो गए हैं। प्रथम चरण में 61 दुकानों के निष्पादन से सरकार को 2.88 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिला है। द्वितीय चरण में 56 दुकानों के लिए 13 मार्च को ई-टेंडर होगा। आवेदन 10 मार्च से शुरू हो गए हैं। इच्छुक आवेदक 13 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। ई-टेंडर से संबंधित नियम और शर्तें कार्यालय में उपलब्ध हैं।