चौरई:बेटे का बर्थ डे केक लेने गए पिता की सड़क हादसे में मौत,मासूम घायल
छिंदवाड़ा-चौरई रोड पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिता की मौत हो गई, जबकि उनका मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। चौरई के कुकरई गांव के 22 वर्षीय राजेश धुर्वे अपने बेटे के साथ बाइक पर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। राजेश की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उनके बेटे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।