प्रेस क्लब के 80रन के टारगेट 5ओवर में हासिल कर डॉक्टर्स 11 जीता
छिंदवाड़ा में जिला औषधी विक्रेता संघ की केमिस्ट प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा वर्ष धूमधाम से शुरू हुआ। गुरुवार को दो रोमांचक मैच खेले गए। पहले मैच में डॉक्टर्स इलेवन ने प्रेसक्लब इलेवन को हराया, जबकि दूसरे मैच में फार्मा किंग्स इलेवन ने एमआर इलेवन को मात दी। शुक्रवार को पांच और मुकाबले होंगे, जिसमें छिंदवाड़ा टाइगर्स, सिंगोड़ी इलेवन, नवेगांव इलेवन, सौसर इलेवन, छिंदवाड़ा लॉयंस, रॉयल चैलेंजर्स बिछुआ, छिंदवाड़ा पैंथर्स, ड्रेगन इलेवन उमरानाला, पंजाब किंग्स और ब्लेक पैंथर्स परासिया टीमें आमने-सामने होंगी। संघ ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को आमंत्रित किया है।