छिंदवाड़ा;549कैदियों ने गंगा स्नान कर शिव जी का अभिषेक किया

छिंदवाड़ा जिला जेल में महाशिवरात्रि पर कैदियों के लिए विशेष आयोजन हुआ। महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से 549 कैदियों ने स्नान किया। जेल प्रशासन ने कृत्रिम कुंड बनाकर त्रिवेणी संगम के जल से स्नान कराया। इसके बाद सभी कैदियों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।

सहायक अधीक्षक आशीष मंजना ने बताया कि कैदियों को महाकुंभ और महाशिवरात्रि के पवित्र अवसर से वंचित न रखने के लिए यह आयोजन किया गया। इससे कैदियों को आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिली, जो उनके सुधार में मदद करेगी। जेल प्रशासन ने इस पहल से कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया