छिंदवाड़ा : रजक समाज ने मनाई संत गाडगे महाराज की जयंती

छिंदवाड़ा में रजक समाज ने रविवार को संत गाडगे महाराज की 149वीं जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई। सुभाष पार्क स्थित मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने भक्ति गीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से संत गाडगे महाराज के जीवन और शिक्षाओं को दर्शाया। नवयुवक रजक समाज के सचिव सतीश मालवी ने संत गाडगे महाराज के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद वितरित किया गया।