एम पी बोर्ड परीक्षा की तैयारी:केंद्रों को सामग्री वितरित, थानों में रखी जाएगी
शनिवार को एम पी बोर्ड परीक्षा गोपनीय सामग्री परीक्षा केंद्र अध्यक्ष को वितरित की गई। एक्सीलेंस स्कूल परिसर में जिले के 162 केंद्र अध्यक्षों को परीक्षा के संबंधित गोपनीय सामग्री प्रश्न पत्र,उत्तर पुस्तिका सहित अन्य सामग्री सौंपी गई। गौरतलब है कि एम पी बोर्ड के दसवीं की परीक्षा 27फरवरी और बारहवीं की परीक्षा 25 से प्रारंभ होगी।
डीईओ गोपाल सिंह बघेल ने बताया कि सामग्री वितरण का काम शनिवार तक पूरा हो जाएगा।परीक्षा केंद्र अध्यक्ष गोपनीय सामग्री को सुरक्षित संबंधित थानों में रखेंगे।