11 दिन पहले क्यों मनाई जा रही राम मंदिर की पहली वर्षगांठ जानें
11 दिन पहले क्यों मनाई जा रही राम मंदिर की पहली वर्षगांठ जानें
पिछले वर्ष राम रामलला मंदिर बन कर तैयार होने के बाद प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन शुभ मूर्त पर 22 जनवरी को किया गया था जो की पंचांग तिथि थी हिंदी कलेण्डर के आधार पर जिस आधार पर यह तिथि 11 जनवरी को पड़ने के कारण आज ही प्रथम वर्षगांठ का आयोजन किया जा रहा है
ख़बर विस्तार अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज 11 जनवरी 2025 को मनाई जा रही है।जबकि पिछले साल 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के साथ देश विदेश की नामचीन हस्तियां इस आयोजन में शामिल हुए थे और आयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी।कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे होंगे कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ न मनाकर आज 11 जनवरी को क्यों मनाई जा रही है।तो बता यह है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ हिंदू पंचांग के अनुसार मनाई जाती है।पिछले साल 22 जनवरी को जो मुहूर्त था, उसके अनुसार इस वर्ष ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ 11 जनवरी को पड़ रही है, इसलिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस वर्ष 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्सव मनाने का निर्णय लिया है।
राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर राम मंदिर के प्रांगण में तीन दिनों तक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 11 जनवरी से शुरू होगा और 13 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचकर भगवान श्रीराम की आरती करेंगे।
साथ ही, यहां तीन दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें भारत की प्राचीन संस्कृति के दर्शन के साथ-साथ भारतीय लोक गीतों व नृत्यों प्रदर्शन किया जायेगा। स्थानीय प्रशासन की ओर से यहां बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं।