सर्दी का सितम जारी ग्रामीणों क्षेत्र में 4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज

सर्दी का सितम जारी ग्रामीणों क्षेत्र में 4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज

छिंदवाड़ा में पिछले दो दिनों से लगातार सर्दी का सितम जारी है। दो दिनों से तापमान में गिरावट देखी जा रही है जिसकी वजह से कंपकपी वाली ठंड पड़ रही है।

वैज्ञानिक संत कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तरी सर्द हवाओं की वजह से पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। गुरुवार सुबह ग्रामीणों क्षेत्र में 4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। बुधवार के मुकाबले आज न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा 1 से 2 डिग्री तापमान में ज्यादा रहता है। आज छिंदवाड़ा में हल्का कोहरा छाया रहा। पिछले दो दिनों से खेत में जमी ओस बर्फ की परत बन रही है। जिससे पाला पड़ने की आशंका है।

छिन्दवाड़ा के साथ साथ सर्दी का सितम पुरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।12 साल बाद 0.2 डिग्री तक लुढ़क गया। वहीं भोपाल में भी 3.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। 10 जनवरी से बादल छाएंगे 12 जनवरी तक हल्की बारिश होने की संभावना है।