कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा बढ़ते विवाद के चलते लिया फैसला
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा बढ़ते विवाद के चलते लिया फैसला
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है।बढ़ते विवाद और व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच उन्होंने यह अहम फैसला लिया है।
भारी असंतोष आने के बाद जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्ताफ दे दिया है। जस्टिन ट्रूडो ने खुद इसकी घोषणा की है। हाल के महीनों में ट्रूडो ने भारत पर कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद से भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव आ गया था।
ट्रूडो ने बताया कि उन्होंने अपनी लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से नए नेता के चयन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है, और ये कि अगले नेता के चुनाव तक वह कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे।