किराना की दुकान में लगी आग : किराना सामग्री ओर सब्जियां जलकर हुई राख , 90 हजार का नुकसान

किराना की दुकान में लगी आग : किराना सामग्री ओर सब्जियां जलकर हुई राख , 90 हजार का नुकसान

ख़बर पांढुर्णा : शहर के शुक्रवार बाजार के एक दुकान में अचानक आग लगने से किराना सामग्री सहित सब्जियां जलकर राख हुई। घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है।

दुकान संचालक तुलसीराम भांगे ने बताया कि वह शुक्रवार बाजार के चबूतरे पर किराणा ओर सब्जियां बेचने का काम करता है। रविवार की देर रात को आग लगने से 40 किलो तेल , 90 किलो गुड , साबुन , शक्कर , सहित अन्य सामग्री जलकर राख हुई है।

दुकानदार के अनुसार सभी जलने से लगभग 90 हजार का नुकसान हुआ है। दुकानदार का कहना है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाने की बात कही है।

थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की गई है। जांच की जा रही है।