तामिया एडवेंचर्स फेस्टीवल की तिथि बढ़ी। अब 3 जनवरी को होगा समापन

तामिया एडवेंचर्स फेस्टीवल की तिथि बढ़ी। अब 3 जनवरी को होगा समापन

ख़बर छिन्दवाड़ा: जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से आयोजित तामिया एडवेंचर फेस्ट का शुभारंभ शनिवार से रातेड़ बेस कैंप में प्रारम्भ हुआ था जिसमें पर्यटकों की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा तामिया एडवेंचर फेस्टिवल की अवधि बढ़ने का फैसला किया जिससे अब बढ़ा कर एडवेंचर फेस्टिवल की अवधि 3 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है। जिसमें पर्यटक अब

2 व 3 जनवरी 2025 तक कैम्प आकर फेस्टिवल का आनंद ले सकते हैं।