पुलिस ने लोगों के चेहरे पर नए वर्ष पर लौटाई मुस्कान 46 लाख के 251 मोबाईल वापस किए
पुलिस ने लोगों के चेहरे पर नए वर्ष पर लौटाई मुस्कान 46 लाख के 251 मोबाईल वापस किए
छिंदवाड़ा पुलिस ने 251 व्यक्तियों को 46 लाख कीमत के गुम हुए मोबाईल फोन लौटाए
आज पुलिस कंट्रोल रूम में एस.पी अजय पांडेय ने 251 व्यक्तियों के गुम मोबाइल फोन संबंधित व्यक्तियों को लौटाए।
एस.पी पांडेय ने बताया कि सन 2024में सायबर टीम की मदद से 2करोड़ 36लाख 81हजार रुपए कीमत के 1404मोबाइल बरामद किए गए थे और संबंधित व्यक्तियों को लौटाए भी गए थे।आज इसी क्रम में 251फोन 46 लाख रुपए की कीमत के मोबाइल फोन लौटाए गए है।