पूर्ण महाकुंभ के लिए 144 साल बाद अद्भुत संयोग बन रहा है जानें स्नान की मुख्य तिथियां

पूर्ण महाकुंभ के लिए 144 साल बाद अद्भुत संयोग बन रहा है जानें स्नान की मुख्य तिथियां

पूर्ण महाकुंभ के लिए 144 साल बाद अद्भुत संयोग बन रहा है। ऐसे में महाकुंभ को दिव्या और भव्य बनाने में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। साल 2025 में संगम की धरती पर लगने वाले महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए भव्य इंतजाम किए गए हैं। ज्योतिष की मानें तो हर 12 साल में महाकुंभ का आयोजन होता है, वहीं 144 सालों बाद पूर्ण महाकुंभ आता है। इसका महत्व बहुत ज्यादा होता है और ये कई दुर्लभ संयोग लेकर आता है। इस संयोग से लोगों के जीवन में शुभ फल तो मिलेंगे ही और जो लोग इस स्थान पर शाही स्नान करेंगे उनके जीवन में बहुत से शुभ फल मिलेंगे।

इस कुम्भ पर्व के दौरान इस त्रिवेणी संगम में स्नान करते हैं, तो हमें मोक्ष मिलता है, अनजाने में किये गये पाप नष्ट हो जाते है यदि हम महान तपस्वियों और संतों द्वारा पवित्र किये गये जल में स्नान करते हैं, तो हमें उनका फल मिलता है। सिद्धि और साधना के लिए कुम्भ में स्नान किया जाता है

महाकुंभ मेले की प्रमुख तिथियां जिसमें आप स्नान करने आपको सिद्धि और साधना और मोक्ष के लिए इन तिथि पर स्नान किया किया जा सकता है जानें तिथियाँ

पौष पूर्णिमा – 13 जनवरी 2025, सोमवार, कुम्भ मेला प्रारम्भ

मकर संक्रांति – 14 जनवरी 2025, मंगलवार, शाही स्नान

मौनी अमावस्या – 29 जनवरी 2025, बुधवार, शाही स्नान

बसंत पंचमी – 3 फरवरी 2025, सोमवार, शाही स्नान

माघ पूर्णिमा – 12 फरवरी 2025, बुधवार, शाही स्नान

महाशिवरात्रि – 26 फरवरी 2025, बुधवार, शाही स्नान