बांग्लादेश में कथा करने पर 1 करोड़, आने-जाने को चार्टर प्लेन, जानें किसनें की ये घोषणा
बांग्लादेश में कथा करने पर 1 करोड़, आने-जाने को चार्टर प्लेन, जानें किसनें की ये घोषणा
बैतूल स्थित बालाजी पुरम मंदिर से संस्थापक सेम वर्मा ने बांग्लादेश में कथा कहने वाले कथावाचक को एक करोड़ रुपए दक्षिणा देने की घोषणा की है। साथ ही कहा है कि वहां आने जाने के लिए हम बोइंग चार्टर विमान की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा है कि वह कथा से सद्भावना आएगी
देश के पांचवें धाम के नाम से मशहूर बैतूल के बालाजीपुरम मंदिर संस्थान ने ऐतिहासिक घोषणा की है। संस्थान के संस्थापक एनआरआई सेम वर्मा ने बताया कि कोई भी भारतीय कथावाचक, जो बांग्लादेश में जाकर भागवत कथा आयोजित करने की हिम्मत दिखाएगा, उसे मंदिर प्रबंधन न केवल एक करोड़ रुपए की दक्षिणा देगा, बल्कि बांग्लादेश आने-जाने के लिए बोइंग चार्टर प्लेन की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा।
सैम वर्मा के अनुसार, सनातन धर्म सभी धर्मों, मानवता, और प्राणियों की रक्षा करना सिखाता है। आज बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के हालात ऐसे हैं कि उन्हें भागवत कथा के ज्ञान की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसके अलावा, भागवत कथा दल को बांग्लादेश भेजने के लिए सरकारी स्तर पर जो भी प्रयास जरूरी होंगे, वह भी बालाजीपुरम मंदिर संस्थान खुद उठाने को तैयार है।
दक्षिणा की घोषणा करने वाले सेम वर्मा ने कहा कि भागवत कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, यह मानवता और शांति का संदेश देती है। बांग्लादेश में मौजूदा परिस्थितियों में सनातन धर्म का यह संदेश पहुंचाना बेहद जरूरी है। हम हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं।