बाघ ने किया चरवाहे पर हमला, घायल बुजुर्ग ज़िला अस्पताल में भर्ती

बाघ ने किया चरवाहे पर हमला, घायल बुजुर्ग ज़िला अस्पताल में भर्ती

ख़बर छिन्दवाड़ा: उमरिया इसरा में बाघ ने किया चरवाहे पर किया हमला, घायल ,60वर्षीय बुजुर्ग वन विभाग की टीम जिला अस्पताल लेकर पहुंची

आज दोपहर उमरिया इसरा के वन परिक्षेत्र में मवेशी चरा रहे 60वर्षीय बुजुर्ग पर बाघ ने जानलेवा हमला किया।ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में एडमिट कराया है। रेंजर पंकज शर्मा ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए घटना स्थल के आसपास  पिंजरे लगाए है।

विगत कुछ दिनों से छिन्दवाड़ा के आसपास क्षेत्रों में बाघों का मूमेंट देखा जा रहा है जिसमें कुछ ही दिन पूर्व पौआमा परिक्षेत्र में वन विभाग ने पिंजरा लगा के बाघ को पकड़ा था जिसे पकड़ के पेंच वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा गया था ।