सहकारी बैंक में “सहकार से समृद्धि” अंतर्गत सहकारी संगोष्ठी संपन्न

सहकारी बैंक में “सहकार से समृद्धि” अंतर्गत सहकारी संगोष्ठी संपन्न

ख़बर छिन्दवाड़ा – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिन्दवाड़ा के मुख्यालय में दिनांक 25 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित माननीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के कार्यक्रम में नवीन गठित बहुउद्देशीय पैक्स / डेयरी/ फिशरी सहकारी समितियों के उद्घाटन, उनके ट्रेनिंग मॉड्यूल का विमोचन कार्यक्रम के समानान्तर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिन्दवाड़ा सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।

जिसमें बैंक की शाखायें समितियां एवं समितियों से जुड़े प्रगतिशील कृषक सहित जिले के जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड), उप संचालक (पशु चिकित्सा सेवा विभाग), सहा. संचालक (मत्स्य विभाग), जिला आपूर्ति अधिकारी, प्रबंधक दुग्ध डेयरी, प्रबंधक इफको सहित सहकारिता विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय कुमार जैन ने बैंकिंग क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन की जानकारी देते हुये सहकारी समितियों के बहुउद्देशीय रूप में परिवर्तन अंतर्गत भावी स्वरूप का विश्लेषन करते हुये बैंक के विकासात्मक कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया।

जिले के पशु चिकित्सा सेवा विभाग के उप संचालक पक्षवार ने पशुओं को रोगमुक्त करने उनके पालन पोषण में बरती जानी वाली सावधानिया एवं उनके गोबर से खाद तैयार करने की महत्वपूर्ण जानकारियां दी। सहा. संचालक (मत्स्य विभाग), जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड), प्रबंधक दुग्ध डेयरी, प्रबंधक इफको कंपनी ने भी सहकारिता क्षेत्र में आ रहे बदलाव और हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। बैंक मुख्यालय में उपस्थित कृषकों ने माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार के सहकार से समृद्धि परियोजना पर प्रसारित उद्बोधन का लाभ उठाया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. छिन्दवाड़ा द्वारा अपने जिले भर की 26 शाखाओं और 146 प्रा. कृषि साख सह. समितियों एवं शाखाओं में भी उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।