पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन को मिली जमानत,रात जेल में ही कटेगी
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन को मिली जमानत,रात जेल में ही कटेगी
हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट ने राहत दे दी है। एक्टर की रिहाई शनिवार यानी 14 दिसंबर को मिल सकती है. इसका मतलब ये होगा कि एक्टर की रात सलाखों के पीछे ही कटेगी
पुष्पा 2 के प्रमोशन के समय अभिनेता अल्लू अर्जुन अचानक हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंच गए थे जिससे वह भगदड़ हो जाने के कारण एक महिला की मौत हो गई थी जिसपर उनपर केस दायर हो गया था जिसके बाद आज उन्हें पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अभिनेता को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद पुष्पा 2 एक्टर ने तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस मामले में अल्लू अर्जुन ने निचली अदालत के फैसले के बाद हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। जिसमें कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी है। बता दें कि एक्टर को भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 108, 118 (1) के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल इसी मामले में कोर्ट ने उन्हें राहत की खबर दी है।एक्टर की रिहाई शनिवार यानी 14 दिसंबर को मिल सकती है।इसका मतलब ये होगा कि एक्टर की रात सलाखों के पीछे ही कटेगी।