महापौर ने सिवनी रोड के गड्ढों को भरने के दिए निर्देश

महापौर ने सिवनी रोड के गड्ढों को भरने के दिए निर्देश

दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए लिया संज्ञान…

छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सिवनी रोड की क्षतिग्रस्त सड़कों का संज्ञान लिया। महापौर विक्रम अहके ने स्थल पर पहुंचकर पुराने कुंडीपुरा थाने के आगे क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का उन्नयन कार्य 1.05 करोड़ की राशि से कायाकल्प अभियान से करने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद राजकुमार बघेल ,वरिष्ठ नेता जगेंद्र अल्डक, मनोज सक्सेना, मनोज कुशवाह, विजय पाटिल सहित कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली  उपस्थित रहे।

महापौर ने किया दुकान शाखा का किया भ्रमण

नगर निगम के महत्वकांशी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए महापौर विक्रम अहके ने सोमवार को निगम की दुकान शाखा का भ्रमण किया। इस दौरान महापौर ने विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए भूमि आवंटन की नस्तियों का अवलोकन किया साथ ही महापौर ने सभी प्रोजेक्ट का फॉलोअप लिया एवं संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों के डिस्पोजल के निर्देश दिए।