पाकिस्तान को फाइनल में रौंद भारत तीसरी बार बना जूनियर एशिया कप का चैंपियन

पाकिस्तान को फाइनल में रौंद भारत तीसरी बार बना जूनियर एशिया कप का चैंपियन

ख़बर खेल :भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराते हुए लगातार तीसरी बार जूनियर एशिया कप का खिताब अपनी झोली में डाल लिया है। पाकिस्तान को भारत के हाथों में फाइनल में लगातार तीसरी बार हार का मुंह देखना पड़ा।

जूनियर एशिया कप 2024 का मस्कट में 26 नवंबर से आगाज हुआ था जिसमें 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। पूल ए में भारत ने टॉप करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जबकि पाकिस्तान ने पूल बी में शीर्ष स्थान पर रहते हुए अंतिम-4 में प्रवेश किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने जापान को 4-2 से रौंदते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया जबकि भारत ने मलेशिया को 3-1 से हराते हुए खिताबी मुकाबलें में अपनी जगह पक्की की फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हुई लेकिन आखिर में भारतीय टीम 5-3 से खिताब जीतने में सफल रही।