महाकुंभ में गहरे पानी में डूबने वाले श्रद्धालुओं को बचाएगा यह खास रोबोट

महाकुंभ में गहरे पानी में डूबने वाले श्रद्धालुओं को बचाएगा यह खास रोबोट

ख़बर उत्तरप्रदेश : महाकुंभ 2025: महाकुंभ में डूबने से बचाएगा ये खास रोबोट,महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में इसके लिए प्रशासन कर रहा है ख़ास इंतजाम

महाकुंभ 2025 में प्रयागराज में इस बार 40 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है ऐसे में सुरक्षा के लिए इस बार रोबोट बॉय तैनात किया जा रहा है जो डूबते हुए लोगों को बचाने में मदद करेगा।

प्रयागराज संगम पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महाकुंभ के आयोजन से पहले ही प्रशासन तत्परता और  हर सम्भव प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है।जिससे कि महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो साथ ही अगर कोई अप्रिय घटना जैसे नदी में पानी की गहराई के कारण या किसी कारण से कोई कोई श्रद्धालु डूबने लगे तो उसे इस रोबोट से बचाया जा सके इसके इंतजाम प्रशासन पूर्व में ही व्यवस्था कर रहा है जिसके तहत इस रोबोट को ट्रायल करके देखा गया है ।

रोबोट की खासियत : गहरे पानी में भी तेजी से पहुंच कर लोगों की जिंदगी बचाने वाले हाई टेक्नोलॉजी के इस रोबोट को रोबोटिक्स लाइफबॉय का नाम दिया गया है।इस वाटर रोबोट को मुंबई की कंपनी पोटेंशियल रोबोटिक सॉल्यूशन ने तैयार किया है।

एक बार में दो से तीन लोगों की जिंदगी बचा सकता है।पानी में यह 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है।इस चार्जेबल रोबोट को सिर्फ 45 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।फुल चार्ज होने पर यह कम से कम एक घंटे पानी में काम कर सकता है

जिस तरह से ड्रोन कैमरे को रिमोट के जरिए ऑपरेट किया जाता है, उसी तरह से इस वाटर रोबोट को भी ऑपरेट किया जा सकता है।