सांसद साहू केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले,BSNL के मोबाइल टॉवर लगाने की मांग की
सांसद साहू केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले,BSNL के मोबाइल टॉवर लगाने की मांग की
ख़बर : सांसद बंटी विवेक साहू ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में मुलाकात की एवं छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के दूरसंचार विभाग के नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शीघ्र ही नेटवर्क ठीक करने का आश्वासन दिया।
सांसद ने मंत्री सिंधिया को अवगत कराया कि छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा काफी बड़ा ग्रामीण क्षेत्र है, जिसमें सुदूर ग्रामीण अंचलों में आदिवासी बाहुल्य जनसंख्या निवास करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी भारत संचार निगम लिमिटेड का मोबाइल नेटवर्क स्थापित है और ग्रामीण जनता, छात्र, युवा, व्यवसायी, शासकीय कार्यालयों के कर्मचारी बी एस.एन.एल. के मोबाइल नेटवर्क का उपयोग कर अपने दैनिक कार्य जैसे व्यापार, शिक्षा, संपर्क, शासकीय कार्य संपादित करते हैं क्योंकि उन्हें बी एस.एन.एल. पर विश्वास होता है।
उल्लेखनीय है कि सांसद को छिंदवाड़ा एवं पांडुरना जिले के जनप्रतिनिधियों एवं आम जनों द्वारा समय-समय पर संपर्क कर उनके क्षेत्र में नेटवर्क की समस्यायों से अवगत कराते हुए उनका निराकरण कराने का अनुरोध किया गया था।