अमसाल खान अंजुमन कमेटी के सदर चुने गए
अमसाल खान अंजुमन कमेटी के सदर चुने गए
खबर छिंदवाड़ा : आज छिन्दवाड़ा में अंजुमन सदर के चुनाव प्रक्रिया में अमसाल खान नए सदर चुने गए। लॉटरी के माध्यम से 7 मस्जिदों के 35 सदस्य चुने गए।इन सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया।उम्मीदवार अमसाल खान को 30 और फारुक रजा को 4 वोट मिले। चुनाव में अमसाल खान अंजुमन के सदर निर्वाचित हुए।समर्थकों ने नवनिर्वाचित अमसाल खान का हार मालाओं से स्वागत किया।