टूरिया गेट के झंडी पट्टा में बाघिन ने शावकों को दिया जन्म
पेंच नेशनल पार्क में बाघिन ने नन्हे शावकों को दिया जन्म, बाघिन 2नन्हे शावकों के साथ स्पॉट हुई । पेंच पार्क में आज खुशखबरी की तस्वीरें सामने आई है। पार्क के टूरिया गेट के झंडीपट्टा में एक बाघिन दो नन्हे बाघ के साथ दिखाई दी। पयर्टकों की आहट से बाघिन ने पीछे की तरफ देखा इसके बाद नन्हे शावक घने जंगल की तरफ चले गए। पेंच प्रबंधन का कहना है कि बाघिन के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।
VIDEO:https://youtu.be/Rg4DFeEfNiM?si=Kfe3Rmk6jW8uyza6