छिंदवाड़ा में बीते 24घंटे के दौरान तापमान गिरकर 8.5 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक संत कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार – शनिवार की रात को इस सीजन की सबसे सर्द रात रही।पारा अपने न्यूनतम स्तर पर 8.5डिग्री पहुंच गया। छिंदवाड़ा में कड़ाके की ठंड की वजह से लोगों को स्वास्थ्य की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह बस स्टैंड में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।पुलिस बुजुर्ग की पहचान करने में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग ने पानी पिया था इसके बाद अचेत हो गया।