दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-3 लागू कर दिया जानें दिल्ली पर क्या असर पड़ेगा
दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-3 लागू कर दिया जानें दिल्ली पर क्या असर पड़ेगा
ख़बर देश:दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके। दिल्ली का AQI अभी 400 पार कर गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है।
उधर, दिल्ली सरकार ने कक्षा पांच तक की क्लास ऑनलाइन कर दी है
दिल्ली में ग्रैप 3 लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में अन्य राज्यों से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसों, इलेक्ट्रिक और CNG गाड़ियों, BS-6 डीजल बसों को छोड़कर अन्य वाहनों का दिल्ली में प्रवेश करने पर बैन लग गया है. इसके साथ ही नए भवनों के निर्माण और तोड़फोड़ पर प्रतिबंध लग गया है
दिल्ली में इससे क्या असर पड़ेगा
दिल्ली में बाहर से आने वाले डीजल वाहनों पर प्रतिबंध के कारण आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई पर असर पड़ सकता है।इससे कुछ वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी भी हो सकती है।बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ सकता है।बच्चों को एक बार फिर ऑनलाइन मोड में पढ़ाया जा सकता है।दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय में अगले निर्देश तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी।ग्रैप-3 लागू होने से
नए भवनों के निर्माण कार्य रुक जाएगा, जिससे इसकी लागत बढ़ सकती है।