करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
ख़बर छिंदवाड़ा: उमरेठ थाना क्षेत्र में आने वाले बिछिया घाटी के रहने वाले युवक की बुधवार की शाम करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। गौरतलब है कि राहुल पिता पदम सूर्यवंशी उम्र 18 साल पिता के साथ खेत गया था। खेत में वह पानी बगा रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। इस हादसे मेँ उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।