सिंगम अगेन और भूल भुलैया 3 फ़िल्म कि अभी तक की कमाई
सिंगम अगेन और भूल भुलैया 3 फ़िल्म कि अभी तक की कमाई
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 में एक फिल्म ऐसी है जो अपनी लागत निकाल चुकी है जबकि दूसरी को अभी लंबा सफर तय करना बाकी है। तो चलिए जानते हैं की रिलीज के बाद किसका बॉक्स ऑफिस पर कैसा है हाल।
भूल भुलैया 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपने दूसरे हफ़्ते में प्रवेश कर लिया है। हॉरर-कॉमेडी ने पहले हफ़्ते में शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे सप्ताह पर लगभग 204 करोड़ रुपये की कमाई की। वही सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दूसरा हफ्ता शुरू किया और इस फ़िल्म ने भी रिकार्ड कमाई की है जिसमें इस मूवी ने लगभग 211 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है।
यह दोनों मूवी दीपावली के समय रिलीज़ हुई और दोनों ही मूवी अपनी बढ़त बनाये हुए है।दोनों ही मूवी ने बॉक्स आफिस पर अपनी चमक बरकार रखी है
दोनों मूवी लोगों को लुभान में कायम रही है अभी इन दोनों मूवी के सामने पूरा सप्ताह अभी बाकी है जिसमें कमाई के लिहाज से यह मूवी नए कीर्तिमान कायम करेगी।