रानी कामत में मधुमक्खियां ने किसानों पर किया हमला दो गंभीर
रानी कामत में मधुमक्खियां ने किसानों पर किया हमला दो गंभीर
ख़बर छिन्दवाड़ा :छिन्दवाड़ा के अमरवाड़ा नगर के समीपस्थ ग्राम रानी कामत में मधुमक्खियां के हमले से दो व्यक्ति घायल जानकारी के अनुसार ग्राम रानी कामत के रहने वाले दो भाई राजेंद्र कुर्चे, और अजय कुर्चे खेत से मक्का ले जाने का कार्य कर रहे थे।तब ही वही पास में लगे मधुमक्खी का छाता लगा था जो अचानक हमला बार हो गई और पास के पूरे क्षेत्र में मक्खियों फैल गई।
तभी अचानक मधुमक्खियां ने वही काम कर रहे दोनों भाई पर हमला कर दिया जिससे दोनों भाई बेहोश हो गए मौके पर आसपास के लोगों ने उन्हें जैसे ही देखा तो तत्काल अमरवाड़ा सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।