दो बाइक में आमने सामने भिड़ंत : चाचा भतीजे की मौत, दूसरा भतीजा और दूसरा बाइक सवार गंभीर
दो बाइक में आमने सामने भिड़ंत : चाचा भतीजे की मौत, दूसरा भतीजा और दूसरा बाइक सवार गंभीर
ख़बर पांढुर्णा :सौसर तहसील के जाम गांव के पास आज शाम लगभग 5 बजे के आसपास एक सड़क दुर्घटना हुई है। जहा दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत में एक बाइक पर सवार चाचा और उसके 5 साल के भतीजे की मौत हुई।
वही दूसरे भतीजे की हालत गंभीर बनी है। इस घटना में दूसरे बाइक पर सवार एक युवक भी बुरी तरह घायल हुआ है। दोनो की हालत गंभीर रहने से उनको छिंदवाड़ा रेफर किया है।
थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि दोनों बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। इस घटना में नानंदवाड़ी के छाबड़ी निवासी सुभाष उईके और उसके भतीजे की मौत हुई है। वही दूसरा भतीजा और अन्य एक बाइक सवार बिछुआ के उभेगांव निवासी हेमराज की हालत गंभीर रहने से दोनो को छिंदवाड़ा रेफर किया है।
थाना प्रभारी के अनुसार मृतक सुभाष की बाइक पर दो भतीजे सवार थे। ओर दूसरी बाइक पर घायल हेमराज सवार था। घटना के बाद दोनो बाइक पूरी तरह टूट चुकी है। बाइक का नंबर भी नहीं रहने से पुलिस को घायल ओर मृतक की पहचान करने में काफी परेशानी हो रही है।