भेड़िए का 5ग्रामीणों पर हमला,2गंभीर,महिलाओं ने आत्म रक्षा के लिए भेड़िए को उतारा मौत के घाट

भेड़िए का 5 ग्रामीणों पर हमला,2गंभीर,महिलाओं ने आत्म रक्षा के लिए भेड़िए को उतारा मौत के घाट 

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के खकरा चौरई गांव में दो महिलाओं पर भेड़िए यानि सियार ने किया जानलेवा हमला।   

  आज सुबह जिले के खकरा चौरई गांव में एक घटना सामने आई जिसमे सियार ने खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर जानलेवा हमला किया। खेत में काम कर रही मजदूर पर हमला करने के बाद खेत मालकीन ने उसे बचाने प्रयास किया और वह भी घायल हो गई।इसके बाद उन्होंने सियार पर फावड़े से घायल कर दिया। डीएफओ ने बताया कि घायल महिलाओं का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और घायलों को मुआवजा राशि दी जाएगी। पीड़ित दुर्गा बाई  ने बताया आज सुबह हमारे खेत में भुजलो बाई खेत में मक्का तोड़ने आई हुई थी ।अचानक सुबह 5बजे सियार ने भुजलो पर हमला कर दिया।मैंने भुजलोबाई को छुड़ाने का प्रयास किया, 1घंटे घटना क्रम चलता रहा।आखिरकार हमने आत्मरक्षा के लिए फावड़े  से हमला कर जान बचाई ।भेड़िए का 5ग्रामीणों पर हमलाकिया इसमें 2महिलाओं ने आत्म रक्षा के लिए भेड़िए को उतारा मौत के घाट इस संघर्ष में दो महिला गभीर है जिनका उपचार जारी है ।