पुलिस गिरफ्त में आत्महत्या करने के लिये उत्प्रेरित करने का आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आत्महत्या करने के लिये उत्प्रेरित करने का आरोपी
ख़बर:पिपलानारायणवार में बन्दु येमदे के मकान में नगर परिषद पिपलानारायणवार की कर्मचारी मेघना दुबे अपने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर देखने पर बन्दु यैमेद के मकान के ऊपर के कमरे में मेघना दुबे छत की सीलिंग से कपड़े बांधकर फांसी के फंदे पर लटकी मिली । नगर परिषद के अधि/कर्म, व मकान मालकिन द्वारा बताया गया कि – मेघना के कमरे का दरवाजा अंदर बंद था । धक्का देकर खोलकर देखने पर मेघना फांसी के फंदे पर लटकी मृत मिली। जो मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था। इस पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वर्य संज्ञान में लिया गया । तथा मामले की त्वरित जांच हेतु दिशा निर्देश दिये गये जांच दौरान मृतिका के शव का पी.एम. कराया गया । साक्षियों एवं परिजनों से पूछताछ की गई मृतिका के मोबाईल फोन की काल डिटेल प्राप्त की गई। अभी तक के आये साक्षों के आधार पर मृतिका के पड़ोस में रहने वाला जितेन्द्र येमदे निवासी पिपलानारायणवार द्वारा मृतिका को फोन से लगातार प्रताड़ित करना परेशान करने से मृतिका मेघना दुबे आत्महत्या करना पाया गया ।आरोपी जितेन्द्र येमदे के विरुद्ध धारा 108 बी.एन.एस. मामला पंजीबध्द किया जाकर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया ।