कलेक्टर का आदेश,देवउठनी एकादशी/तुलसी विवाह को रहेगा अवकाश
कलेक्टर का आदेश,देवउठनी एकादशी/तुलसी विवाह को रहेगा अवकाश
दिवाली की लंबी छुट्टयों के बाद एक बार फिर से सरकारी कर्मचारियों की मौज होने वाली है। दिवाली पर 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक की लगातार 4 दिनों की छुट्टी के बाद अब फिर से छुट्टी मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि देवउठनी एकादशी/तुलसी विवाह का स्थानीय अवकाश जिला छिन्दवाड़ा में घोषित किया गया है। इस दिन जिलेभर के सभी स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे।
छिन्दवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आदेश जारी कर 12 नवंबर, 2024 मंगलवार देवउठनी एकादशी/तुलसी विवाह का स्थानीय अवकाश घोषित किया है।