सीएम मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा पर की घोषणा एमपी में दूध उत्पादन 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करेंगे
सीएम मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा पर की घोषणा एमपी में दूध उत्पादन 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करेंगे
आज गोवर्धन पूजा पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए हमने नेशनल डेयरी बोर्ड के माध्यम से एमओयू किया है। सरकार ने 11 हज़ार गांवों में दुग्ध सहकारी समितियां बनाकर दूध उत्पादन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है।
नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड को जोड़कर हमने उच्च स्तर पर मीटिंग की है।
सीएम डॉ मोहन यादव आज भोपाल के रविंद्र भवन में गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
यहां उन्होंने गौ-पूजा भी की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन क्षमता 9 प्रतिशत है, सरकार ने उसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा हमारे लिए कर्मकांड नहीं, हमारी संस्कृति और भारत की पहचान है और कोविड के बाद पूरी दुनिया ने गोवंश और आयुर्वेद की महत्व को स्वीकारी है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि गोवंश की संख्या के मामले में एमपी पूरे देश में तीसरे नंबर पर है। मध्यप्रदेश में 1 करोड़ 49 लाख गोवंश है।
मध्य प्रदेश के बजट में पशुपालन मंत्रालय के लिए 2024-25 के लिए 590 करोड़ का प्रावधान किया है।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि ‘हम पशुधन के संरक्षण के लिए कांजी हाउस और खिड़क बंद करेंगे। ये पशुधन के लिए जेल है। वृद्ध या असहाय गोवंश को रखने के लिए हमने बड़े नगर निगम को जिम्मेदारी दी है। सरकार ने ऐसी गौशाला को चलाने की जिम्मेदारी नगरीय निकायों को दी है जहां 5 हज़ार से लेकर 10 हज़ार तक गायों को रखा जाएगा। इसी के साथ दस से अधिक गाय पालने वालों को सरकार विशेष अनुदान देगी।