डोरली में गोवर्धन पूजा के दौरान विवाद में बेटे ने पिता की फावड़ा से की हत्या
डोरली में गोवर्धन पूजा के दौरान विवाद में बेटे ने पिता की फावड़ा से की हत्या
कल धनौरा के डोरली में गोवर्धन पूजा के दौरान में बेटे ने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी। दरअसल पूजा से पहले पिता ने बेटे को बैलों नहलाने के लिए कहा,इस पर विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे कृष्णकुमार ने पिता चेतु पर फावड़े से हमला कर दिया। परिजनों ने अमरवाड़ा अस्पताल लाया जहां बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।